ABP News - Hindi News ABP News - Hindi News ABP News - Hindi News
ABP  WhatsApp
✕
  • होम

Follow us :

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • टेक्नोलॉजी
  • YouTube पर 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है? जानें कब मिलता है सिल्वर बटन

YouTube पर 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है? जानें कब मिलता है सिल्वर बटन

एबीपी टेक डेस्क Updated at: 13 May 2025 12:06 PM (IST)
YouTube पर 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है? जानें कब मिलता है सिल्वर बटन
1

YouTube पर कमाई सीधे-सीधे वीडियो पर मिलने वाले व्यूज से नहीं होती बल्कि उस पर दिखाए गए विज्ञापनों (Ads) से होती है. यूट्यूब AdSense के जरिए वीडियो पर विज्ञापन चलाता है और उसका कुछ हिस्सा क्रिएटर को देता है.

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos

View In App
YouTube पर 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है? जानें कब मिलता है सिल्वर बटन
2

भारत में यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज पर मिलने वाली औसतन कमाई 1,500 रुपये से 4,000 रुपये के बीच हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वीडियो किस कैटेगरी का है (जैसे टेक, एजुकेशन, व्लॉग, एंटरटेनमेंट आदि), वीडियो कितनी लंबाई का है, दर्शकों की लोकेशन (विदेशी दर्शक होने पर कमाई ज़्यादा होती है), वीडियो पर कितने एड्स लगे हैं.

YouTube पर 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है? जानें कब मिलता है सिल्वर बटन
3

उदाहरण के लिए, अगर आपका वीडियो एजुकेशनल है और दर्शक विदेशों से ज्यादा आ रहे हैं तो CPM (Cost Per Mille यानी 1000 व्यूज पर कमाई) 100 रुपये तक भी हो सकती है. लेकिन अगर वीडियो शॉर्ट्स या सिर्फ मनोरंजन वाला है, तो CPM 10 से 20 रुपये तक रह सकती है.

4

YouTube अपने क्रिएटर्स को उनकी उपलब्धियों के लिए ‘Creator Awards’ देता है जिन्हें प्ले बटन भी कहा जाता है. इनका मुख्य उद्देश्य चैनल की ग्रोथ को सम्मानित करना होता है. Silver Play Button तब दिया जाता है जब यूट्यूब चैनल के 1 लाख (100K) सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं. यह एक मेटल प्लेटेड अवॉर्ड होता है जिस पर चैनल का नाम लिखा होता है.

5

यूट्यूब इसे अपने ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए क्रिएटर तक पहुंचाता है और यह पूरी तरह फ्री होता है. अगर आप YouTube पर सफलता पाना चाहते हैं तो लगातार अच्छी क्वालिटी का कंटेंट बनाना जरूरी है. 1 लाख व्यूज पर बड़ी कमाई की उम्मीद न रखें लेकिन यह शुरुआत का अच्छा संकेत होता है.

NEXT PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.