Honor 90 भारत में हुआ लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले और 200MP का प्राइमरी कैमरा जीत लेगा आपका दिल
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने भारत में कमबैक कर लिया है. एंड्रॉइड मार्केट में कॉम्पिटिशन को बढ़ाते हुए कंपनी ने आज Honor 90 5G लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे.
मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
Honor 90 में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिसपेट का सपोर्ट दिया गया है.
Honor 90 को कंपनी ने 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 8/256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 12/512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. मोबाइल फोन को आप डायमंड सिल्वर, ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. स्मार्टफोन में कंपनी आपको 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी.