10-20 लाख नहीं... 50 लाख से भी ज्यादा लोगों को हर साल काट जाते हैं सांप!
ABP Live | 14 Sep 2023 11:31 AM (IST)
1
इस रिपोर्ट के अनुसार हर साल दुनियाभर में करीब 54 लाख लोगों को सांप काट जाता है. इसमें से करीब 18 से 27 लाख केस तो जहरीले सांप के काटने के हैं.
2
हर साल करीब 81410 से 137880 लाख लोग सांप के काटने की वजह से मर जाते हैं.
3
अगर इंडिया की बात करें तो साल 2009-2019 तक करीब 1.2 मिलियन यानी 12 लाख लोगों की मौत सांप के काटने की वजह से हो गई है.
4
हालांकि, भारत सरकार की ओर से जो आंकड़े दिए गए हैं, उनमें संख्या करीब 30 गुना कम दिखाई गई है.
5
साल 2005 में तो अकेले 45900 लोगों की मौत हो गई थी, जो वाकई हैरान कर देने वाला है.