अच्छा कंटेंट फिर भी नहीं मिल रही ग्रोथ? इंस्टाग्राम के ये गेम-चेंजिंग बदलाव फॉलोअर्स और कमाई दोनों को देंगे नई उड़ान
Instagram का एल्गोरिदम अब उन अकाउंट्स को ज्यादा पुश करता है जिनका कंटेंट लोगों को रोक कर रखे. मतलब अगर आपका वीडियो पूरा देखा जा रहा है उस पर कमेंट आ रहे हैं और लोग उसे शेयर कर रहे हैं, तभी वह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा. इसलिए अब सिर्फ व्यूज नहीं, बल्कि वॉच टाइम और इंटरैक्शन सबसे बड़ा फैक्टर बन चुका है.
अक्सर क्रिएटर्स सिर्फ Reels पर फोकस करने लगते हैं लेकिन Instagram अब संतुलन चाहता है. Reels के साथ-साथ Stories और Carousel पोस्ट भी उतनी ही अहम हो गई हैं. Stories से ऑडियंस के साथ रोज का कनेक्शन बनता है जबकि Carousel पोस्ट लोगों को ज्यादा देर तक पोस्ट पर रोकती हैं जिससे एल्गोरिदम को पॉजिटिव सिग्नल मिलता है.
कई बार कंटेंट अच्छा होने के बावजूद सिर्फ गलत टाइम पर पोस्ट करने की वजह से ग्रोथ रुक जाती है. जब आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव हो, उसी समय पोस्ट करना जरूरी है. इसके साथ ही हफ्ते में दो-तीन बार ही सही, लेकिन लगातार पोस्ट करना Instagram को यह दिखाता है कि आप सीरियस क्रिएटर हैं.
आज Instagram पर वही अकाउंट तेजी से बढ़ रहे हैं जो ऑडियंस से बातचीत करते हैं. कमेंट का जवाब देना, पोल और सवाल वाले स्टिकर लगाना और लाइव आना, ये सब ट्रस्ट बनाते हैं. जब लोग आपसे जुड़ाव महसूस करते हैं तो वे आपके कंटेंट को आगे शेयर भी करते हैं जिससे ऑर्गेनिक ग्रोथ मिलती है.
जब फॉलोअर्स एक्टिव और इंगेज्ड होते हैं तो ब्रांड्स खुद संपर्क करने लगते हैं. इसके अलावा अफिलिएट लिंक, डिजिटल प्रोडक्ट्स और पेड प्रमोशन से भी कमाई की जा सकती है. Instagram अब सिर्फ शोकेस प्लेटफॉर्म नहीं रहा बल्कि सही रणनीति के साथ यह एक मजबूत कमाई का जरिया बन चुका है.
अगर अच्छा कंटेंट होने के बाद भी ग्रोथ नहीं मिल रही तो अब तरीका बदलने का वक्त है. एल्गोरिदम को समझकर, कंसिस्टेंसी बनाए रखकर और ऑडियंस से जुड़ाव बढ़ाकर Instagram पर फॉलोअर्स और कमाई दोनों को तेजी से बढ़ाया जा सकता है.