अब बदल जाएगा गूगल सर्च का तरीका! आ गया नया AI मोड, जानें कैसे करें इस्तेमाल
गूगल के मुताबिक, यह फीचर धीरे-धीरे भारत में सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यूज़र्स को गूगल सर्च में एक नया 'AI Mode' टैब दिखाई देने लगेगा, जो सर्च रिज़ल्ट्स और गूगल ऐप के सर्च बार में नज़र आएगा. फ़िलहाल, यह सुविधा केवल अंग्रेज़ी भाषा में ही उपलब्ध है, लेकिन इसमें Search Labs वर्ज़न की सभी खूबियां शामिल रहेंगी.
AI मोड, गूगल के Gemini 2.5 मल्टीमॉडल AI मॉडल पर आधारित है. यह यूज़र्स को पहले से कहीं ज़्यादा नेचुरल और विज़ुअल तरीक़े से सर्च करने की सुविधा देता है. यूज़र बोलकर सवाल पूछ सकते हैं, कोई तस्वीर अपलोड कर सकते हैं या गूगल लेंस से फोटो खींचकर उस पर आधारित सवाल पूछ सकते हैं.
उदाहरण के लिए, अगर आप किसी पौधे की तस्वीर अपलोड करते हैं तो AI मोड न सिर्फ़ उसे पहचान सकता है बल्कि उसकी देखभाल से जुड़ी जानकारी भी दे सकता है. इसी तरह अगर कोई घरेलू वस्तु टूट गई हो तो उसकी फोटो के ज़रिए यह पूछा जा सकता है कि उसे कैसे ठीक करें.
AI मोड में गूगल का नॉलेज ग्राफ, रियल टाइम लोकल जानकारी, शॉपिंग रिज़ल्ट्स आदि को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे यूज़र को ज्यादा उपयोगी और संदर्भित जानकारी मिल सके. यह सुविधा गूगल ऐप के एंड्रॉइड और iOS दोनों वर्जन पर उपलब्ध है.
गूगल का कहना है कि यह AI मोड खास तौर पर उन जटिल और मल्टी-स्टेप सवालों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिनके लिए आमतौर पर कई अलग-अलग सर्च करने पड़ते हैं. जैसे यदि कोई स्मार्टफोन की तुलना करना चाहता है, ट्रिप प्लान कर रहा है या DIY प्रोजेक्ट कर रहा है, AI मोड इन सभी में मदद करेगा.
उदाहरण के तौर पर, अगर किसी को यह जानना हो कि “4 और 7 साल के बच्चों को घर में कैसे व्यस्त रखें, वो भी कम खर्च में?” तो उसे अलग-अलग चीजें सर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. AI मोड एक ही सवाल से जुड़ी संपूर्ण जानकारी, सुझाव और लिंक एक ही जगह देगा.
AI मोड एक तकनीक का इस्तेमाल करता है जिसे “query fan-out” कहा जाता है. इसमें एक जटिल सवाल को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाता है और उन्हें एक साथ वेब पर सर्च किया जाता है. इसके ज़रिए यूज़र को अधिक गहराई वाली और व्यापक जानकारी मिलती है, जो पारंपरिक कीवर्ड-आधारित सर्च से कहीं बेहतर होती है.