Smartphone का नॉर्मल कैमरा बन जाएगा DSLR, ये गैजेट्स आपके फोटोज़ में डाल देंगे जान
गोरिल्ला ट्राइपॉड किसी नॉर्मल ट्राइपॉड के ही समान है, लेकिन इनका आकार छोटा होता है. आप इन्हें पथरीली जमीन या फिर अनइवन सर्फेस पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफोन से फोटोग्राफी के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
मार्केट में आजकल स्मार्टफोन कैमरा में लगाने के लिए एक्स्ट्रा लेंस उपलब्ध हैं, जिनसे आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं. यह लेंस इस्तेमाल करने में काफी आसान होते हैं. इन्हें बस आपको स्मार्ट फोन के कैमरा के ऊपर फिट करना होता है.
रिंग लाइट फोटो और वीडियो को बेहेतर लाइटनिंग देने का काम करती है. रिंग लाइट के किफायती कीमत में मार्केट से खरीदा जा सकता है. यह इस्तेमाल करने में भी काफी आसानी होती है.
सेल्फी स्टिक के बारे में आप जानते ही होंगे, इससे आप अच्छी तरह से सेल्फी क्लिक कर पाते हैं, लेकिन अब मार्केट में स्टेबलाइजर वाली सेल्फी स्टिक आ गई हैं. इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इससे फोटो की क्वालिटी शानदार आती है.
अगर आप अपने स्मार्टफोन से बेहतरीन फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है ट्राइपॉड. ट्रायपॉड से आप अपने स्मार्टफोन को स्टेबल रखकर अच्छी खासी फोटोग्राफी कर सकते हैं.