कभी देखा है 6 करोड़ का स्पीकर? इतने में घर, गाड़ी या बंगला आराम से आ जाएगा
एबीपी टेक डेस्क | 23 Jun 2023 01:23 PM (IST)
1
सामान्य तौर पर आप सभी ने 10-15 या 50 या 1 लाख के स्पीकर सेट देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्पीकर के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 6 करोड़ है. जी हां, 6 करोड़.
2
हम जिस स्पीकर की बात कर रहे हैं वो Focal ब्रांड का है जो फ्रांस का लग्जरी ऑडियो ब्रांड है. स्पीकर का नाम- Focal Grande Utopia EM EVO Hi-fidelity है. ये स्पीकर हाई-क्वॉलिटी मेटल फिनिश के साथ आता है.
3
इसमें आपको 5 स्पीकर मिलते हैं जिसमें सभी का वजन 265 किलो से ज्यादा है. दुनियाभर के जितने भी ऑडियो एक्सपर्ट्स हैं वे इस स्पीकर को टॉप-क्लॉस और सबसे बेस्ट ऑडियो स्पीकर बताते हैं.
4
ये स्पीकर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे आपको डीलर या कंपनी को कांटेक्ट कर मांगना होगा. स्पीकर को आप 6 अलग-अलग कलर में खरीद सकते हैं.