कई शक्तिशाली भूकंप झेलने के बाद सही सलामत कैसे है 'पीसा की मीनार'? पढ़िए इंजीनियर्स ने क्या बताया
इटली में स्थित विश्व विख्यात पीसा की मीनार, जिसे Leaning Tower Of Pisa भी कहा जाता है, ऊर्ध्व से 5 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है. हैरत की बात है कि इस झुकाव के बाद भी यह मीनार एकदम सही सलामत खड़ी है. इसने कई शक्तिशाली भूकंपों को झेला, लेकिन कभी क्षतिग्रस्त नहीं हुई.
इसके निर्माण को लेकर ज्ञानियों में काफी मतभेद है. बताया जाता है कि इस मीनार का निर्माण 1173 में शुरू हुआ था और 200 वर्षों तक यह काम चला. इसका काम सन 1399 में टॉमासो पिसानो ने पूरा करवाया था. इसमें 8 मंजिलें हैं. जब इसकी तीसरी मंजिल ही बनी थी, तब से ही इसमें झुकाव आना शुरू हो गया था. जिसकी वजह थी इसकी नींव में इस्तेमाल हुई मुलायम मिट्टी.
बहुत हैरानी की बात है हैरानी की बात है कि यह मीनार आज तक नहीं गिरी. 1280 के बाद इसने कई शक्तिशाली भूकंप झेले, उसके बावजूद भी यह अपनी जगह सही सलामत खड़ी है. वैज्ञानिकों ने इसके पीछे की वजह मीनार की नींव में इस्तेमाल हुई नरम मिट्टी को बताया है.
16 इंजीनियर्स के एक रिसर्च ग्रुप ने इस मीनार की जांच की और बताया कि मीनार की नींव में इस्तेमाल हुई मिट्टी ही वह वजह है, जिससे जमीन के नीचे होने वाली गतिविधियों का मीनार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. मीनार को झुका देख हर किसी को यही आशंका रहती है कि भूकंप पर गतिविधि के कारण इसके आसपास काफी नुकसान हो सकता है. हालांकि, इंजीनियर्स के ग्रुप में इसके रहस्य से पर्दा उठाया है.
मीनार की नींव डायनमिक सॉयल-स्ट्रक्चर इंटरेक्शन के तहत बनी हुई है. रिसर्च ग्रुप में शामिल रहे ब्रिटेन की ब्रिसल यूनिवर्सिटी के इंजीनियर्स ने बताया कि मीनार की ऊंचाई, कठोरता और नींव में डाली गई मुलायम मिट्टी के कारण भूकंप आने पर यह हिलती नहीं है. जिससे यह सुरक्षित खड़ी है.