BigBoss OTT सीजन 2 जीतने वाले Elvish Yadav चलाते हैं ये स्मार्टफोन, इसी से करते हैं व्लॉगिंग
गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने लोगों के एक नई पहचान दिलाई है और आज वे फर्श से अर्श तक उठ चुके हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav हैं. उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत रोस्ट वीडियो के साथ की थी और आज वे दुनियाभर में फेमस हो चुके हैं.
बीते दिन उन्होंने BigBoss OTT सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया है. आज हम आपको ये बताएंगे कि Elvish Yadav कौन-सा स्मार्टफोन यूज करते हैं? यूट्यूब पर व्लॉगिंग करते दौरान ही उनका फोन कई बार रिवील हुआ है.
Elvish Yadav एप्पल का iPhone यूज करते हैं और ये संभवत: iPhone 14 Pro Max है. इसी फोन से Elvish Yadav अपने व्लॉग शूट करते हैं. उनके यूट्यूब पर 2 चैनल हैं जिसमें से एक पर वे फनी वीडियो पोस्ट करते हैं जबकि दूसरे पर वे डेली व्लॉग अपलोड करते हैं. उनके मेन चैनल पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
व्लॉगिंग चैनल पर Elvish के करीब 6 मिलियन सब्सक्राइबर्स होने वाले हैं. यूट्यूब से हर महीने वे लाखों की कमाई करते हैं. उन्होंने 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू की थी और आज वे दुनियाभर में लोकप्रिय हो गए हैं.
Elvish Yadav को गाड़ियों और VIP नंबर प्लेट्स का खूब शौक है. उनके पास ह्युंडाय वर्ना, टोयोटा फॉर्चुनर और पोर्शे 718 बॉक्सटर है. पोर्शे की कीमत 1.70 करोड़ से ज्यादा है.