राजस्थानी बांधनी वाली पगड़ी, सफेद कुर्ता और काली सदरी, 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कुछ इस अंदाज में दिखे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने कपड़ों से हर बार एक संदेश देने की कोशिश करते हैं. इनका लुक भारत की संस्कृति और सामूहिक पहचान को दर्शाता है.
इस साल 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थानी बांधनी प्रिंट की पगड़ी पहनी जिसमें अशोक चक्र जैसा प्रिंट बना हुआ है. साथ ही पीएम क्रीम कलर के कुर्ता पजामा के साथ काली रंग की नेहरु जैकट में नजर आए.
2022 में पीएम मोदी ने ट्रेडिशनल सफेद कुर्ता, आसमानी रंग की जैकेट के साथ तिरंगे की प्रिंट वाला सफेट साफा बांधा था.
2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने सफेद कुर्ता, चुड़ीदार पायजामा, हल्के नीले रंग की जैकेट, सफेद रंग का स्टोल और पांरपरिक भगवा पगड़ी पहन कर अपना लुक पूरा किया था.
2020 में पीएम मोदी ने हल्के क्रीम कलर का कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और पीले शेड वाली नारंगी पगड़ी पहनी थी.
2019 में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आधी बांह का कुर्ता, पायजामा और स्टोल के साथ पीले, लाल और हरे रंग की मल्टीकलर पगड़ी पहनी थी.
2018 में पूरी बांह का कुर्ता पायजामा, स्टोल, केसरिया और लाल रंग की पगड़ी में नजर आए थे पीएम मोदी.
2017 में पीएम मोदी ने आधी बांह वाला नारंगी कुर्ते के साथ लाल और पीली रंग की पगड़ी पहनी थी.
2016 में सफेद कुर्ता पायजामा और लाल, गुलाबी, पीले रंग की मल्टीशेड की पगड़ी पहने लाल किले पर नजर आए थे प्रधानमंत्री.
2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने क्रीम कलर का कुर्ता, सफेद पायजामा हाफ जैकेट और हरी, लाल पट्टी वाला नारंगी बांधनी साफा पहना था.
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले पर बतौर पीएम पहला भाषण था, इस मौके पर वो सफेद खादी कुर्ता, पायजामा और केसरिया व हरे रंग के जोधपुरी साफा में नजर आए थे.