दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने दिखाया अपना Halloween लुक
एलन मस्क ने ट्विटर, जिसे अब एक्स के नाम से जाना जा रहा है, उसपर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट पर अबतक 10 मिलियन से ज्यादा इम्प्रैशन आ चुके हैं. यानि ये इतने लोगों ने देख ली है. दरअसल, मस्क ने अपना Halloween लुक शेयर किया है.
एलन मस्क ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है. मस्क ने बताया कि तब वे महज 5 साल के थे और Halloween डे के मौके पर सांता क्लॉज के रूप में तैयार हुए थे.
मस्क की एक पुरानी फोटो भी ट्विटर पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वे अपनी मां के साथ Halloween डे पर एक पार्टी में गए हुए थे. इस पोस्ट पर मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा- मां एकदम आपकी तरह.
जिन लोगों को नहीं पता कि Halloween क्या है तो दरअसल, ये ईसाई समुदाय का एक त्यौहार है जिसे अक्टूबर महीने के आखिरी दिन बनाया जाता है. इस दिन लोग डरावनी ड्रेस पहनकर अपने पड़ोसियों के साथ कई सारे गेम्स खलते हैं. मान्यता है कि डरावनी ड्रेस पहनकर पूर्वजों की आत्माओं को शांति मिलती है.
वेस्टर्न देशों में Halloween डे पर बच्चे भी अलग-अलग तरह की ड्रेस पहनते हैं. बड़े जहां डरावनी और भूतों की शक्ल वाले कपड़े पहनते हैं तो वहीं, बच्चे कार्टून या किसी भी फनी गेटअप में तैयार होते हैं. बच्चों के लिए इस त्यौहार का मतलब मस्ती, उछल कूद और बढ़िया खाना होता है.