Government Job: टीचर के 2 हजार से ज्यादा पद के लिए आज से करें अप्लाई, 53 साल है एज लिमिट और सैलरी 1 लाख से ऊपर
ये पद ग्रेजुएट टीचर्स/ब्लॉक रिसोर्स टीचर एजुकेटर्स के हैं जो स्कूल एजुकेशन और दूसरे विभागों के लिए भरे जाएंगे. आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को टीएन टीआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – trb.tn.gov.in. यहीं से नोटिस भी चेक किया जा सकता है.
इन पद पर आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ ही संबंधित विषय में दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए. इसके साथ ही तमिलनाडु टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट भी पास होना जरूरी है.
आवेदन के लिए एज लिमिट की अगर बात करें तो अधिकतम 53 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के लिए एज लिमिट 58 साल तय की गई है.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एससीए, एसटी और डिफरेंटली एबल्ड के लिए शुल्क 300 रुपये है.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी 36000 से लेकर 1,15000 के करीब है.