क्या आप भी अपना स्मार्टफोन कहीं भी रख देते हैं तो हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान!
आजकल लोग बाथरूम में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह आदत आपके फोन को बैक्टीरिया और वायरस का अड्डा बना सकती है. रिसर्च के मुताबिक, फ्लश करने के बाद टॉयलेट से निकलने वाले सूक्ष्म कण हवा में फैलकर पूरे बाथरूम की सतहों पर जम जाते हैं.
इससे आपके फोन पर भी हानिकारक जीवाणु आ सकते हैं जो बाद में आपके हाथ और शरीर में पहुंचकर बीमारियां फैला सकते हैं. इसीलिए हमेशा बाथरूम जाने से पहले अपने फोन को बाहर ही रखकर जाएं.
इसके अलावा कई लोग मानते हैं कि शर्ट की जेब में फोन रखना दिल के पास होने की वजह से नुकसानदायक है लेकिन पैंट की जेब भी सुरक्षित नहीं है. रिसर्च बताती है कि पैंट की जेब में फोन रखने पर उससे निकलने वाला रेडिएशन पर्स या बैग में रखने की तुलना में 2 से 7 गुना ज्यादा होता है. लगातार रेडिएशन के संपर्क में रहने से ट्यूमर बनने का खतरा बढ़ सकता है.
कार के डैशबोर्ड पर भी स्मार्टफोन को नहीं रखना चाहिए क्योंकि यहां पर सीधी धूप पड़ने से फोन जल्दी गर्म हो सकता है. लंबे समय तक गर्मी में रहने से बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है और डिवाइस खराब हो सकता है.
इसके अलावा कई बार लोग अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर रात में सो जाते हैं. ऐसा करना भी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा करने से फोन ओवरचार्ज होकर फट भी सकता है जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है. इसीलिए कभी भी रात में फोन को चार्जिंग पर लगाकर नहीं सोना चाहिए.