Raksha Bandhan 2025: टीवी सेलेब्स ने लुटाया भाई-बहनों पर प्यार, वायरल हो रहे हैं उनके राखी स्पेशल मोमेंट्स
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के जुड़वा बच्चों के अपनी पहली राखी सेलिब्रेट की. इस खास पल की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा ने अपने ऑन स्क्रीन देवर के साथ रक्षाबंधन मनाया. विहान वर्मा संग राखी मनाते हुए एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ऑडिएंस की तारीफे लूट रही हैं.
अंकिता लोखंडे की राखी भी बहुत स्पेशल रही. अपने इस स्पेशल मोमेंट की झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए फैंस संग शेयर की है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी ने भी इस त्यौहार को जोरो–शोरो से सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेशनल जनरल सेक्रेट्री रोहित चहल को राखी बांधी.
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने हर साल की तरह इस साल भी अपने ऑन स्क्रीन भाई अभिनेता मेहुल निसार संग रक्षाबंधन का पावन त्यौहार सेलिब्रेट करते नजर आईं.
रश्मि देसाई ने भी रक्षाबंधन का त्यौहार पारंपरिक तरीके से मनाया. अपने भाई के कलाई में राखी बांधते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रुबीना दिलैक ने भी रक्षाबंधन का त्यौहार सेलिब्रेट करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की जो अब वायरल हो रहे हैं.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने भी रक्षाबंधन का पावन त्यौहार मनाया. उन्होंने अपने भाई शोएब इब्राहिम को राखी बांधते हुए सोशल मीडिया पर तसवीरें शेयर की हैं.