Reel बनाएं और लाखों कमाएं! Instagram से कमाई के ये तरीके शायद ही आपको पता हों
इंस्टाग्राम पर Reels के जरिए पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है ब्रांड प्रमोशन. जब आपके पास अच्छे फॉलोअर्स और एंगेजमेंट होती है तो ब्रांड आपसे संपर्क करते हैं और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए आपको भुगतान करते हैं. आप जितना क्रिएटिव और यूनिक कंटेंट बनाएंगे उतनी ही आपकी डिमांड बढ़ेगी.
अगर आपको लगता है कि स्पॉन्सर्ड कंटेंट हर किसी को आसानी से नहीं मिलता तो चिंता मत कीजिए. आप अफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (जैसे Amazon या Flipkart) का अफिलिएट लिंक लेना होगा और उसे अपनी Reels या प्रोफाइल में शेयर करना होगा. जब कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा.
इंस्टाग्राम कई देशों में क्रिएटर बोनस प्रोग्राम चलाता है. इसमें जब आपकी Reels ज्यादा व्यूज और एंगेजमेंट पाती हैं तो इंस्टाग्राम आपको खुद पैसे देता है. हालांकि यह सुविधा हर देश और हर अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं होती, लेकिन अगर आपके अकाउंट पर यह फीचर एक्टिव है तो यह एक बेहतरीन कमाई का जरिया हो सकता है.
Reels के जरिए आप न सिर्फ दूसरों के प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं बल्कि अपना खुद का बिज़नेस भी बढ़ा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी आर्ट, क्राफ्ट, कुकिंग, फिटनेस ट्रेनिंग या ऑनलाइन कोर्स से जुड़े हैं तो अपनी Reels में उसके बारे में बताकर कस्टमर्स तक पहुंच सकते हैं. इससे आपकी कमाई सीधी-सीधी बढ़ेगी और आपका ब्रांड भी मजबूत होगा.
इंस्टाग्राम ने हाल ही में कुछ देशों में सब्सक्रिप्शन फीचर शुरू किया है. इसमें आपके फैंस आपको मंथली फीस देकर एक्सक्लूसिव कंटेंट देख सकते हैं. इसके अलावा, कुछ थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म जैसे Patreon या Buy Me a Coffee के जरिए भी आप अपने फैंस से डायरेक्ट सपोर्ट पा सकते हैं.