iPhone को अपने विंडो लैपटॉप के साथ ऐसे कनेक्ट कर सकते हैं आप, फिर कई काम हो जाएंगे आसान
iPhone यूजर्स को प्लेस्टोर से Phone Link ऐप डाउनलोड करना होगा और लैपटॉप से कनेक्ट टू आईफोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस दौरान दोनों डिवाइसेस का ब्लूटूथ ऑन होना चाहिए.
iPhone लैपटॉप के साथ कनेक्ट करने के बाद विंडो यूजर्स फोन पिकअप, डायल , iMessage पर आने वाले नए मेसेजेस का रिप्लाई आदि कई काम कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बार-बार फोन खोलने की जरूरत नहीं है. माइक्रोसॉफ्ट ने Phone Link ऐप पिछले महीने IOS के जारी किया था जो अब सभी के लिए रोलआउट हो चुका है.
iPhone लिंक ऐप की एक लिमिटेशन ये है यूजर्स लैपटॉप लैपटॉप से ग्रुप मैसेज, फोटो वीडियो आदि नहीं भेज सकते. इसके लिए उन्हें iPhone का ही इस्तेमाल करना होगा.
Phone Link ऐप केवल IOS 14 और विंडो 11 के साथ काम करेगा. यदि आप इससे नीचे का कोई ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं तो आप Iphone को विंडो लैपटॉप के साथ कनेक्ट नहीं कर पाएंगे.