Study: अमेजन पर सबसे ज्यादा घंटे किस शहर के लोग बिताते हैं? दिल्ली-मुंबई नहीं ये है शहर का नाम
ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए भारत में ज्यादातर लोग अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, Myntra आदि का इस्तेमाल करते हैं. ये पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं. क्या आप ये जानते हैं कि भारत में किस शहर के लोग सबसे ज्यादा अमेजन पर एक्टिव रहते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे.
CyberMedia Research (CMR) द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक, कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के लोग ऑनलाइन सबसे ज्यादा अमेजन पर एक्टिव हैं. ये स्टडी टियर II और टियर I शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग की आदतों को जानने के लिए की गई थी.
बेंगलुरु के लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रति सप्ताह औसतन 4 घंटे और 2 मिनट का सबसे अधिक समय बिताते हैं. स्टडी में ये भी पता लगा कि गुवाहाटी, कोयम्बटूर और लखनऊ जैसे टियर II शहरों की भी ऑनलाइन शॉपिंग में महत्वपूर्ण भागीदारी है और इन शहरों के लोग औसतन प्रति सप्ताह लगभग 2 घंटे और 25 मिनट ऑनलाइन शॉपिंग में बिताते हैं जो उनकी आय का लगभग 16 प्रतिशत है.
स्टडी में ये भी पता लगा कि ऑनलाइन शॉपिंग लोग इसलिए ज्यादा प्रिफर कर रहे हैं क्योकि यहां उन्हें आकर्षक कीमतें, सुविधाजनक रिटर्न और इजी एक्सचेंज, और आकर्षक ऑफर का लाभ घर बैठे मिलता है.
अध्ययन में ये तथ्य भी शामिल है कि महिला उद्यमी और अन्य लोग ई-कॉमर्स पर प्रति वर्ष लगभग 149 घंटे बिताते हैं, जिनमें से 29 प्रतिशत लोग 15,000 से 20,000 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीदते हैं. GEN-G जो 1990 के दशक के बीच और 2000 के दशक के प्रारंभ के बीच पैदा हुए हैं वे मिलेनियल्स की तुलना में ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. मिलेनियल्स 47 प्रतिशत तो GEN-G 51 प्रतिशत ऑनलाइन खरीदारी करती है.