अब ट्रेंड में है बेबी वर्जन वीडियो: आप भी बना सकते हैं अपने या किसी सेलेब्रिटी का क्यूट वीडियो, जानिए क्या है तरीका
इस तरह के वीडियो तैयार करने के लिए दो अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स की मदद ली जाती है. पहले AI से किसी व्यक्ति की बेबी वर्जन इमेज तैयार की जाती है और फिर दूसरे टूल से उसे वीडियो में बदला जाता है.
सबसे पहले, उस फोटो को चुनें जिसे आप बेबी स्टाइल में देखना चाहते हैं. इसके बाद आप उस फोटो को ChatGPT या किसी इमेज जनरेटिंग AI प्लेटफॉर्म में अपलोड करें और एक विशेष प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करें, जिसमें चेहरे की पहचान, कपड़ों का रंग और बैकग्राउंड वैसा ही रखने को कहा जाए. इससे फोटो में मौजूद व्यक्ति का एक प्यारा सा बेबी वर्जन तैयार हो जाएगा.
अब बारी आती है उस फोटो को वीडियो में बदलने की. इसके लिए आप Hedra जैसे AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहां आप यह लिखकर बता सकते हैं कि बेबी वर्जन को वीडियो में क्या करते दिखाना है—जैसे फोन पर बात करते हुए या क्लब में डांस करते हुए. Hedra आपकी फोटो को दिए गए निर्देशों के अनुसार एनिमेटेड वीडियो में बदल देगा.
अगर आप किसी फिल्म या मशहूर सीन पर आधारित वीडियो बना रहे हैं, तो उस सीन का ऑडियो निकाल कर Hedra में अपलोड कर सकते हैं. इससे वीडियो और ज्यादा रियल लगेगा.
ChatGPT जैसे टूल्स पर फोटो बनाने का फीचर अब फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है, लेकिन फ्री वर्जन में यह प्रक्रिया थोड़ा समय ले सकती है. पेड यूजर्स को यह सुविधा तेजी से मिलती है.
तो अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अब देर न करें, अपनी फोटो चुनिए, AI की मदद लीजिए और सोशल मीडिया पर सबको चौंका दीजिए अपने बेबी वर्जन वीडियो से.