Vat Savitri Vrat 2025 Bhog: वट सावत्री व्रत आज सोमवार को, पूजा में जरूर लगाएं इन चीजों का भोग
सुखी दांपत्य जीवन और पति की लंबी आयु के लिए ज्येष्ठ अमावस्या के दिन सुहागिन महिलाएं वट सावित्री व्रत रखती हैं. इस साल यह व्रत सोमवार 26 मई 2025 को पड़ रहा है.
वट सावित्री पर मुख्य रूप से वट वृक्ष की पूजा का महत्व है. इसके साथ शिव-पार्वती और सावित्री-सत्यवान की भी पूजा होती है. वट सावित्री व्रत की पूजा में फल-फूल के अलावा कुछ पारंपरिक पकवानों का भी भोग लगाया जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि, वट सावित्री व्रत पर बरगद पेड़ पर इन पारंपरिक भोज्य का भोग लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. तो आइये जानते हैं इस दिन किन चीजो का लगाएं भोग.
खीर: वट सावित्री व्रत की पूजा में खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. खीर एक पारंपरिक भोग है, जिसे कई पूजा-पाठ और व्रत के दौरान भोग के रूप में भगवान को अर्पित किया जाता है. वट सावित्री पर खीर का भोग लगाने से जीवन में संतुलन आता है और विपदाएं दूर होती है.
पंचामृत: वट वृक्ष के पर पंचामृत का भोग जरूर अर्पित करें. दूध, दही, केला, शहद, घी आदि के मिश्रण से तैयार पंचामृत का भोग लगाने से मानसिक कष्ट दूर होता है.
मीठे गुलगुले: वट सावित्री की पूजा में आटे और गुड़ से बनी मीठे गुलगुले का भोग भी लगाया जाता है. बरगद पेड़ के पास इसका भोग लगाने से वैवाहिक जीवन में संतुलन बना रहता है.
पूड़ी: वट सावित्री पर पुड़ी का भोग भी लगया जाता है. प्रसाद के लिए आप सात्विक रूप में पूड़ी तैयार कर इसका भोग लगाएं.