यह AI Memory Robot खोई हुई चीजों को ढूंढने में करेगा आपकी मदद
रिसर्चर्स ने आर्टिफिकल मेमोरी के साथ एक नया रोबोट डेवलप किया है जो खोई हुई वस्तुओं को ढूंढने में मदद कर सकता है.
कनाडा में वाटरलू विश्वविद्यालय की टीम के अनुसार, रोबोट विशेष रूप से डिमेंशिया वाले लोगों की मदद कर सकता है. डिमेंशिया टर्म का इस्तेमाल मेडिकल साइंस में उन लोगों के लिए किया जाता है, जो अक्सर चीजों को कहीं रखकर भूल जाते हैं.
विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर डॉ. अली अयूब ने कहा, इसका लॉन्ग टर्म इंपैक्ट में रोमांचक होगा. बता दें कि अयूब और उनके तीन साथियों को डिमेंशिया से जूझ रहे लोगों की तेजी से बढ़ती संख्या ने प्रभावित किया था.
इनमें से कई व्यक्ति बार-बार रोजमर्रा की वस्तुओं के स्थान को भूल जाते हैं, जिससे उनकी लाइफ की क्वालिटी कम होती जा रही है. इससे उनकी देखभाल करने वालों पर ज्यादा बोझ भी पड़ता है.
इंजीनियरों का मानना था कि एक साथी रोबोट जिसकी खुद की एक एपिसोडिक मेमोरी है, ऐसी स्थितियों में गेम-चेंजर हो सकता है. बस इन्हीं विचारों के साथ उन्होंने नया रोबोट पेश कर दिया.