ZHZB Trailer: ढोल-नगाड़े के साथ ऑटो रिक्शा पर निकली Sara Ali Khan और Vicky Kaushal की टोली, ट्रेलर लॉन्च पर मची धूम
ABP Live | 15 May 2023 03:24 PM (IST)
1
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सारा अली खान ने देसी लुक अपनाते हुए पीली साड़ी में कहर ढा दिया.
2
विक्की कौशल भी यहां ऑल डेनिम लुक में नजर आए जिसके साथ उन्होंने वाइट टी-शर्ट पेयर अप की हुई थी.
3
ढोल नगाड़ों के साथ विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का आगाज हुआ .
4
सारा अली खान हाल ही में लाइव आई थीं और विक्की कौशल को बोल रही थीं कि वो ऑटो में बैठकर उनकी बिल्डिंग के नीचे उनका इंतजार कर रही हैं.
5
विक्की कौशल ने ढोल की ताल पर खूब भांगड़ा किया. काला चश्मा लगाए एक्टर काफी कुल लग रहे थे.
6
रिलीज से पहले ही सारा अली खान और विक्की कौशल का स्टाइल जरा हटके नजर आ रहा है.
7
ऐसे में देखने वाली बात होगी की ट्रेलर को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 2 जून को रिलीज होगी.