Cyber Caller Tune से हो गए हैं परेशान! इस आसान तरीके से करें स्किप
अगर आप साइबर अवेयरनेस कॉलर ट्यून को सुनना नहीं चाहते, तो बस ये आसान स्टेप्स फॉलो करें. इसके लिए सबसे पहले कॉल करें. कॉलर ट्यून बजते ही कीपैड या डॉलर पैड खोलें. अब 1 नंबर प्रेस करें. इसके बाद कॉलर ट्यून स्किप हो जाएगी और सीधा कॉल कनेक्ट हो जाएगा.
यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अक्सर कॉल करते हैं और हर बार कॉलर ट्यून सुनने से बचना चाहते हैं. सरकार ने यह कॉलर ट्यून अलर्ट तब लागू किया, जब देश में साइबर फ्रॉड और बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई.
RBI रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में साइबर अपराध के कुल 8,703 मामले सामने आए थे जिससे करीब 1,85,468 करोड़ का नुकसान हुआ था.
वहीं, वित्त वर्ष 2021 में 7,338 मामले दर्ज हुए जिससे ₹1,32,389 करोड़ का नुकसान हुआ. और वित्त वर्ष 2022 में 9,046 मामले आए जिससे ₹5,458 करोड़ का नुकसान हुआ था.
इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कॉलर ट्यून के जरिए लोगों को सतर्क करने का फैसला किया, ताकि वे फ्रॉड कॉल्स से बच सकें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पहचान सकें.
साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कॉलर ट्यून अनिवार्य की है, लेकिन बार-बार इसे सुनना थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है.
अगर आप इसे हर बार स्किप करना चाहते हैं, तो सिर्फ 1 दबाकर इसे तुरंत हटा सकते हैं और सीधे कॉल कनेक्ट कर सकते हैं.