भाई सिद्धार्थ की कॉकटेल पार्टी में मेहंदी लगाकर खूब नाचीं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने शेयर की इनसाइड तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा ने हल्दी सेरेमनी के बाद अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की कॉकटेल पार्टी और मेहंदी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में देसी गर्ल अपनी फैमिली के साथ जमकर मस्ती करती हुई दिखाई दी. इस फोटो में एक्ट्रेस अपनी सास और बेटी मालती के साथ नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा एक फोटो में अपनी कजिन सिस्टर्स के मस्ती करती भी दिखी. इसमें मन्नारा चोपड़ा भी एक्ट्रेस के साथ नजर आई.
प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी भी अपने मामू की शादी को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस की लाडली अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखी.
इस कॉकटेल पार्टी में प्रियंका चोपड़ा की पूरी फैमिली शामिल हुई थी. पार्टी बीती रात यानि 5 फरवरी को मुंबई में रखी गई थी.
हल्दी सेरेमनी की तरह प्रियंका ने कॉकटेल पार्टी में भी अपनी बेटी मालती के साथ ट्विनिंग की थी. दोनों का लुक खूब वायरल हो रहा है.
वहीं एक फोटो में प्रियंका हाथों में मेहंदी रचाकर अपनी कजिन मन्नारा चोपड़ा के साथ डांस करती दिखी.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए इंडिया पहुंच चुके हैं.