एप्पल 26 मार्च को लॉन्च कर सकता है नई iPad सीरीज! डिस्प्ले से M3 चिपसेट तक ये होगा खास
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि हम इन आइपैड को अभी नहीं खरीद पाएंगे, लेकिन ये जल्द ही मार्केट में आ सकते हैं हालांकि एप्पल की तरफ से तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
चाइनीज पब्लिकेशन IT Home की रिपोर्ट में कहा गया है iPad Air और iPad Pro भारत में 26 मार्च को लॉन्च किए जा सकते हैं. इससे पहले ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने भी अपनी रिपोर्ट में इसको लेकर दावा किया था.
मार्क गुरमैन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मार्च महीने के अंत या अप्रैल महीने की शुरुआत में एप्पल अपनी iPad सीरीज लॉन्च कर सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Apple iPad Air और iPad Pro को M3 चिपसेट के साथ लाया जाएगा. यह चिपसेट MacBook Pro और Air में मिलता है.
इस आईपैड सीरीज को 12.9 इंच के डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है और इसमें रीडिजाइन किया गया कैमरा बंप भी यूज किया जा सकता है.