अलर्ट! इस मोबाइल गेम को खेलना पड़ सकता है भारी, पहुंचा सकता है जेल तक
इस मोबाइल गेम का नाम Reversed Front: Bonfire है और पुलिस ने इसे न सिर्फ खतरनाक बताया है बल्कि इसे इस्तेमाल करने पर जेल की सजा तक हो सकती है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले को विस्तार से.
पुलिस का दावा है कि यह गेम चीन के मौलिक सिस्टम और हांगकांग सरकार के खिलाफ लोगों को उकसाने का काम करता है. गेम में कथित रूप से सशस्त्र क्रांति जैसी बातें दिखाई गई हैं, जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन करती हैं.
पुलिस का यह भी कहना है कि अगर कोई व्यक्ति इस गेम को डाउनलोड करता है, खेलता है या इसमें कोई इन-ऐप खरीदारी करता है, तो इसे कानून के खिलाफ माना जाएगा. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस गेम को जानबूझकर किसी और को भेजता है, प्रमोट करता है या सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो उस पर अलगाववाद और सरकार विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप लगाए जा सकते हैं. यानी सिर्फ गेम खेलना ही नहीं, बल्कि इसकी चर्चा करना भी आपके लिए मुसीबत बन सकता है.
इस गेम को ESC नामक एक ताइवानी कंपनी ने बनाया है. फिलहाल कंपनी की ओर से इस मामले में कोई सफाई नहीं दी गई है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उनके गेम को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था. कंपनी ने उल्टा उस टीवी चैनल का धन्यवाद भी किया.
यह गेम फिलहाल Apple App Store और Google Play Store पर मौजूद है लेकिन इसकी लोकप्रियता बेहद कम है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे अब तक सिर्फ 360 बार ही डाउनलोड किया गया है.
तुलना करें तो गेम्स जैसे Call of Duty और Block Blast को लाखों लोग खेल चुके हैं. अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो ध्यान रखें कि हर गेम सिर्फ मनोरंजन नहीं होता. कई बार ऐसे गेम आपके लिए कानूनी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं.