Airtel vs Jio vs Vi: जानें कौन देता है सबसे सस्ता ओटीटी प्लान, क्या-क्या मिलते हैं बेनिफिट्स
रिलायंस जियो के 175 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इसमें कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं है लेकिन ओटीटी सब्सक्रिप्शन के मामले में यह प्लान दमदार है. यूज़र्स को Sony Liv और Zee5 समेत कुल 10 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है, यानी यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो स्ट्रीमिंग के लिए डेटा चाहते हैं, न कि कॉलिंग.
एयरटेल का ओटीटी प्लान 181 रुपये का है. यह थोड़ा महंगा ज़रूर है लेकिन इसमें यूज़र्स को जियो और वीआई से ज्यादा यानी 15 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही इस प्लान में 30 दिनों की वैधता और 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है जो इसे काफी दमदार बनाता है.
वोडाफोन आइडिया भी 175 रुपये का एक ओटीटी प्लान ऑफर करता है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान में यूज़र्स को Zee5, Sony Liv और Lionsgate Play सहित कुल 16 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है.
इन तीनों ही प्लान्स में केवल डेटा और ओटीटी का फायदा मिलता है. अगर आप कॉलिंग या एसएमएस जैसी सुविधाएं चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से रिचार्ज कराना होगा.
अगर आप ज्यादा ओटीटी कंटेंट देखना चाहते हैं और थोड़ा ज्यादा डेटा भी चाहिए, तो Airtel का प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है. वहीं अगर आप कम कीमत में अच्छा ओटीटी एक्सेस चाहते हैं तो Jio और Vi के प्लान भी अच्छे विकल्प हैं.