कम पैसे में बड़ा धमाका! 2026 का Airtel का सबसे फायदे वाला रिचार्ज, जानकर आप भी बदल देंगे प्लान
Airtel का ₹199 वाला रिचार्ज उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनका फोन इस्तेमाल ज्यादातर कॉलिंग तक सीमित रहता है. इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है और लोकल, STD व रोमिंग कॉल्स पूरी तरह अनलिमिटेड रहती हैं, जिससे कॉलिंग को लेकर कोई चिंता नहीं रहती.
इसमें कुल 2GB डेटा दिया जाता है जो हल्के-फुल्के इंटरनेट इस्तेमाल जैसे मैसेजिंग या कभी-कभार ब्राउज़िंग के लिए पर्याप्त माना जा सकता है. इसके साथ Airtel का स्पैम कॉल और मैसेज से बचाने वाला नेटवर्क भी मिलता है जिससे अनचाही कॉल्स से राहत मिलती है. यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स की सुविधा भी इसमें शामिल रहती है.
वहीं ₹219 का रिचार्ज प्लान उन्हीं सुविधाओं के साथ थोड़ा ज्यादा डेटा ऑफर करता है. इसकी वैधता भी 28 दिन की होती है और इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है.
फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें 3GB डेटा दिया जाता है जो उन यूजर्स के लिए बेहतर साबित होता है जिन्हें कभी-कभार सोशल मीडिया, ऑनलाइन मैप्स या जरूरी इंटरनेट काम करने पड़ते हैं. इस प्लान में भी स्पैम प्रोटेक्शन और हेलोट्यून्स जैसी सुविधाएं बनी रहती हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों ही प्लान बजट कैटेगरी में आते हैं और रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. अगर आपका इंटरनेट इस्तेमाल बहुत सीमित है और कॉलिंग आपकी प्राथमिकता है तो 199 रुपये वाला प्लान आपके लिए काफी रहेगा.
वहीं अगर थोड़े ज्यादा डेटा की जरूरत महसूस होती है तो 219 रुपये वाला विकल्प ज्यादा संतुलित साबित हो सकता है. जरूरत और इस्तेमाल के हिसाब से सही प्लान चुनना ही सबसे समझदारी भरा फैसला होगा.
जियो के पास 3,999 और 3,599 रुपये वाले दो एनुअल प्लान हैं. 3,999 वाले की बात करें तो अनलिमिटेड 5G + रोजाना 2.5GB डेटा, रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ फैनकोड, जियोहॉटस्टार का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन और 18 महीनों के लिए गूगल जेमिनी प्रो का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है. 3,599 वाले प्लान में फैनकोड सब्सक्रिप्शन को छोड़कर सारे बेनेफिट सेम ही हैं.