कितने पढ़े लिखे हैं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ? जानें- एजुकेशन क्वालिफिकेशन
एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार आवाज अलग स्टाइल और सादगी भरे व्यक्तित्व की वजह से वो लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.
कभी उनकी फिल्में चर्चा में होती हैं तो कभी उनके गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं. ऐसे में फैंस के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि आखिर दिलजीत दोसांझ कितने पढ़े-लिखे हैं और उनकी पढ़ाई-लिखाई का सफर कैसा रहा है.
दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर में हुआ था.उनके पिता बलबीर सिंह पंजाब परिवहन विभाग में कर्मचारी रह चुके हैं. जबकि उनकी मां सुखविंदर कौर एक गृहिणी हैं. घर का माहौल अनुशासित और सादा था. जिसमें मेहनत और ईमानदारी को खास महत्व दिया जाता था.
बहुत कम लोग जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ का असली नाम दलजीत सिंह दोसांझ है. पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल से हासिल की.
इसके बाद उन्होंने अलमनार पब्लिक स्कूल से 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की. स्कूल के दिनों से ही दिलजीत का झुकाव पढ़ाई से ज्यादा संगीत की ओर था. उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था और वो गुरुद्वारों में कीर्तन गाने लगे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं के बाद दिलजीत दोसांझ ने आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखी. उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि वो पूरी तरह से संगीत को अपना करियर बनाना चाहते थे.
परिवार के समर्थन और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम बढ़ाया और खुद को साबित करने में जुट गए.
दिलजीत दोसांझ ने साल 2005 में अपने पहले म्यूजिक एल्बम ‘स्माइल’ से करियर की शुरुआत की. ये एल्बम युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ और इसके बाद उनके करियर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
धीरे-धीरे वो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सितारे बन गए और फिर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई.