Happy New Year 2023 : आपने सोचा भी नहीं होगा कि 2023 में 5G को लेकर ये 5 बड़े बदलाव होने वाले हैं
2023 में 5जी स्मार्टफोन की शिपमेंट 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. यह अनुमान काउंटरपॉइंट रिसर्च ने लगाया है. रिसर्च के अनुसार, 5G स्मार्टफोन शिपमेंट अगले साल दूसरी तिमाही (Q2) में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इसमें कहा गया है कि भारत में 2023 में 5जी स्मार्टफोन की मांग बढ़ेगी.
खबर यह भी है कि 2023 में 5जी फोन की बिक्री 4जी से ज्यादा हो सकती है. 5G स्मार्टफोन शिपमेंट 2022 में 81 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है. इसमें कम कीमत वाले (20,000 रुपये) फोन 5जी के रोलआउट के बाद ज्यादा बिके हैं.
2023 में 5जी फोन सस्ते हो सकते हैं. लावा ब्लेज़ 5जी के लॉन्च के बाद 2022 में एंट्री-लेवल 5जी स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो चुकी है. साल 2023 में इस कीमत के साथ 5G फोन पेश करने वाले अधिक ब्रांड दिखाई दे सकते हैं.
एयरटेल ने अब तक 5जी सेवाओं के लिए अधिक पैसे वसूलने की योजना नहीं बनाई है. कंपनी का कहना है कि वह 5जी प्राइसिंग के लिए प्रतिद्वंद्वियों पर कड़ी नजर रखेगी.
रिलायंस जियो भी 5जी के लिए ज्यादा चार्ज नहीं करेगी. हालांकि यह केवल अनुमान है, लेकिन फिर भी इस बात की संभावना कम ही है कि रिलायंस जियो 5जी सेवाओं के लिए यूजर्स से ज्यादा चार्ज करेगा. वर्तमान में भी Airtel और Jio दोनों मौजूदा योजनाओं पर यूजर्स को 5G की सेवा दे रहे है.