Varanasi Weather Update: वाराणसी में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, घने बादलों ने बारिश का बनाया माहौल, मौसम की आंखमिचौली
बनारस में मौसम का मिजाज बदल चुका है. रात से चल रही सर्द हवाओं ने कंपकपी बढ़ा दी. आज सुबह से आसमान में घने बादलों का बसेरा दिन भर रहा. बादल उमड़ घुमड़ कर आते रहे.
अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दो दिनों से अच्छी धूप होने के कारण मौसम सुहाना हो रहा था. आज सुबह सर्द हवाओं से तापमान लुढ़क गया.
लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगा. धूप का नामोनिशान नहीं दिखाई दे रहा था. नजर उठाने पर आसमान में काले बादल दिखाई दे रहे थे. मंगलवार की सुबह उठने पर ठंड हवाओं ने लोगों का स्वागत किया.
आसमान पर छाए बादलों को देख बारिश का अनुमान लगाया. मौसम का बदला हुआ मिजाज देखकर वैज्ञानिकों ने अगले 24 से 48 घंटे में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
बारिश के बाद शीतलहर भी बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है. दिन में सूरज की रोशनी नहीं मिलने से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी रही. ड्राइवर गाड़ी की लाइट में सफर करने को मजबूर हुए.