क्या पलकों का झड़ना होता है किसी बीमारी का संकेत? जानें
कई बार पलकों का अधिक झड़ना इन बीमारियों को संकेत हो सकता है. पलकें ज्यादा झड़ रहा है तो कभी नजरअंदाज न करें .
सुंदरता के साथ साथ पलकें हमारी आंखों की रक्षा भी करती है. वे न केवल धूल और कणों से हमारी आंखों को बचाती है बल्कि उन्हें नमी देने में भी मदद करती हैं. पलकें अधिक मात्रा में गिर रही हैं तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.
हाइपोथायरॉइडिज्म : थायरॉइड हार्मोन की कमी से शरीर में प्रोटीन का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे बाल और पलकें कमजोर हो जाती हैं.हाइपोथायरॉइडिज्म पलकों के गिरने या ब्लेफेराइटिस का एक आम कारण है.
माइस्थीनिया ग्रेविस : यह एक न्यूरोमस्क्यूलर डिसऑर्डर है जिसमें पेशियों में कमजोरी आती है. पलकें गिरना इसका एक प्रमुख लक्षण है.
बेल्स पॉल्सी यह फेसियल नर्व की समस्या है जिससे पलकों और चेहरे की मांसपेशियों में कमजोरी आती है. और पलकें झड़ने लगती है.