In Pic: वाराणसी में मौसम ने ली करवट, ठंड से मिली राहत, कोहरे ने रोकी रफ्तार, देखें तस्वीरें
वाराणसी के लोगों को बीते दो से तीन दिनों में ठंड और शीतलहर से जरूर राहत मिली है.
इसके बावजूद कोहरे की सफेद चादर ने अभी भी बनारस सहित आसपास के जनपद को अपनी चपेट में लिया है.
देर रात से ही वाराणसी सहित पूर्वांचल में कोहरे का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला.
विजिबिलिटी इतनी कम रही कि लोग सुबह के समय भी वाहनों के लाइट जलाकर सड़कों पर आते जाते नजर आए.
इसके अलावा सीधे तौर पर घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित होता देखा गया.
IMD रिपोर्ट अनुसार 30 जनवरी को शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इसके अलावा आईएमडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि फरवरी पहले सप्ताह तक कोहरे का असर वाराणसी सहित आसपास के जनपद में बना रहेगा.
सुबह से लेकर शाम तक निकल रही अच्छी धूप से लोगों को शीतलहर और कड़ाके की ठंड से काफी राहत मिलती दिखाई दे रही है.
हालांकि देर रात के बाद जनपद में छाए कोहरे का असर सुबह तक देखा जा रहा.