चांद पर क्यों अपनी ही आवाज नहीं सुन सकते हैं आप? जानें वजह
एबीपी लाइव | 30 Jan 2024 10:59 AM (IST)
1
चांद पर इंसान को सुनाई देना बंद हो जाता है. जिसके चलते वो अपनी ही आवाज नहीं सुन पाता. इसकी वजह काफी इंटरेस्टिंग है.
2
दरअसल पृथ्वी पर हम एक दूसरे की आवाज आसानी से इसलिए सुन सकते हैं क्योंकि यहां हवा और गैस है.
3
जिसकेे माध्यम सेे हमारे मुंह से निकली आवाज हमारे कान तक और एक-व्यक्ति की आवाज दूूसरे व्यक्ति तक पहुंंचती है.
4
ये ध्वनि तरंगों के रूप में एक-जगह से दूसरी जगह पहुंंचती है. वहीं ध्वनि की उत्पत्ति कंपन से होती है. हालांकि ये भी जरूरी नहीं है कि हर ध्वनि कंपन ही हो.
5
वहीं आवाज को लोगों तक पहुंचने के लिए एक माध्यम की जरुरत होती है. जो गैसीय होता है, लेकिन चांद पर कोई गैस मौजूद नहीं है यही वजह है कि वहां एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आवाज नहीं पहुंचती और न ही अपनी आवाज सुनाई देेती है.