सावन के चौथे सोमवार 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठी काशी, धाम में की गई आलौकिक सजावट, देखें तस्वीरें
सावन के चौथे सोमवार पर मंगलाआरती के बाद से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों का पहुंचना जारी रहा.
श्रद्धालु लंबी कतार में लगकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंचे.
रुद्राक्ष और माला से बाबा का दरबार आकर्षक रूप में नजर आ रहा था.
वहीं मध्यान भोग आरती के साथ-साथ सप्तऋषि आरती के दौरान बाबा का विधि विधान से पूजन व श्रृंगार किया गया.
इस दौरान आर्चको की तरफ से देश के साथ-साथ संपूर्ण विश्व की मंगलकामना के लिए बाबा से प्रार्थना भी की गई.
सावन के इस खास अवसर को ध्यान में रखते हुए मंदिर की भी भव्य सजावट की गई थी.
हर हर महादेव और बोल बम के जय घोष से पूरा मंदिर परिसर सुबह से ही गूंज रहा था.
सावन के अंतिम सोमवार को लेकर लोगों में इस बात की उत्सुकता थी कि आज बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करके एक नई ऊर्जा के साथ अपने जीवन के सफर को आगे बढ़ाया जाए.
सावन दिनों में भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना का विशेष महत्व माना जाता है.
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में हमेशा श्रद्धालुओं का तांता रहता है, मगर सावन भक्तों का सैलाब बाबा के दरबार पहुंचता है.