काशी विश्वनाथ धाम में गाजे-बाजे के साथ पहुंची अखाड़े की शोभायात्रा, देखें महाशिवरात्रि की भव्य तस्वीरें
उत्साह और उमंग के साथ भगवान शिव की नगरी कहे जाने वाली काशी में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया.
इसी क्रम में आज महाकुंभ से आए विभिन्न अखाड़े के साधु संत नागा शोभायात्रा के माध्यम से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे.
दो अवधि सुबह और दोपहर के दौरान साधु नागा संतो का विशाल जनसमूह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा.
इस दौरान पारंपरिक रूप में उनके हाथ में त्रिशूल, गदा और तलवार था.
साधु संत हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, बोल बम के जय घोष करते हुए वह गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर पहुंचे, जहां उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया.
माघ पूर्णिमा के बाद से ही महाकुंभ से आए साधु संत नागा काशी में प्रवास कर रहे थे.
मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही वह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करके अपने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
इस दौरान रास्ते में भी शहर के लोग और अन्य श्रद्धालुओं ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया.