Mahashivratri 2025: उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती से हुई महाशिवरात्रि की शुरुआत, जानें कब तक खुले रहेंगे पट
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती से आज बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत हुई. आज शिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है.
महाशिवरात्रि के मौके पर महाकालेश्वर मंदिर के पट 44 घंटे तक लगातार खुले रहेंगे. इस दौरान 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की संभावना है.
महाकालेश्वर मंदिर के पंडित राम पुजारी ने बताया कि भगवान महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि के पहले शिव नवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान भगवान महाकाल को अलग-अलग स्वरूप में सजाया जाता है.
महाशिवरात्रि पर्व पर सबसे पहले भगवान महाकाल के पट खोलने के बाद उन्हें फलों के रस, जल, दूध, दही, शहद आदि से स्नान कराया गया. इसके बाद भगवान महाकाल का भांग और सूखे मेवे से श्रृंगार किया गया. इसके बाद भव्य भस्म आरती हुई.
महानिर्वाणि अखाड़ा द्वारा भगवान महाकाल को भस्मी से स्नान कराया गया. आज दिन भर महाकालेश्वर मंदिर में भगवान को जल अर्पित किया जाएगा. इसके अलावा निर्धारित समय पर होने वाली आरतियों को भी संपन्न कराया जाएगा.
महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में लगातार पूजा-अर्चना जारी रहेगी. महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी बताते हैं कि मंदिर 44 घंटे तक लगातार खुला रहेगा.
महाशिवरात्रि के अगले दिन भगवान महाकाल की ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली भस्म आरती दोपहर 12 बजे होगी. इस भस्म आरती के साथ ही महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व का समापन होगा.