वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी ने बढ़ाई मुश्किलें, बाढ़ से जन जीवन प्रभावित, देखें तबाही की तस्वीरें
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई शहर बाढ़ की चपेट में है.
वाराणसी में एक बार फिर गंगा नदी ने खतरे के निशान को पार कर लिया है, वहीं वरुणा तटवर्ती क्षेत्र पलट प्रवाह की वज़ह से बाढ़ की चपेट में हैं.
स्थानीय लोगों की माने तो इस सीजन में तीसरी बार उन्हें बाढ़ ने बेहाल कर दिया है. महीनों से आम जनजीवन प्रभावित है.
वहीं एक क्षेत्र में सैकड़ो लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए एक बार फिर मजबूर दिखाई दे रहे हैं.
मेडिकल इलाज, नियमित तौर पर बच्चों की पढ़ाई से लेकर दैनिक दिनचर्या को लेकर लोग हर दिन संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.
कभी जिन सड़कों पर गाड़ियां रफ्तार भरती थीं, अब वहां एक मंजिला तक पानी भर चुका है.
वाराणसी के वरुणा तटवर्ती क्षेत्र की बात कर ली जाए तो हुकुलगंज, नक्की घाट कोनिया लक्ष्मी घाट सरैयां सहित अन्य इलाके बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं.
बीते दिनों वरुणा का जलस्तर सामान्य होने के बाद एक बार फिर बाढ़ ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. ऐसे में अब लोगों की एक ही उम्मीद है कि जल्द से जल्द उन्हें राहत मिले.