In Pics: 'हमें जल्दी निकालो, यहां पर...', टनल में किस हाल में हैं मजदूर, देखें- सामने आईं पहली तस्वीरें
सोमवार को सुरंग में मजदूरों के खाने के लिए एक छह इंच का पाइप डाला गया था, जिसके जरिए मजदूरों को खिचड़ी और पानी भेजा गया.
इसी पाइप के जरिए एक एंडोस्कोपी कैमरा भी सुरंग में डाला गया, जिसके बाद सुरंग में फंसे मजदूरों की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये मजदूर किन हालातों में रह रहे हैं.
टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम ने मजदूरों से वॉकी टॉकी के जरिए बात भी की और उनका हौसला बढ़ाया.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुरंग में फंसे मजदूर किन हालातों में रहे हैं. सुरंग में रोशनी भी देखी जा सकती है.
सुरंग में फंसे मजूदरों की तस्वीरें देखने के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है. परिजनों का कहना है कि कम से कम अब इतनी राहत तो है कि वो अंदर ठीक हैं.
सुरंग में फंसे मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने कहा, कि हमें यहां से जल्दी निकाल लो, यहां के हालात बहुत खराब हैं.