Top 5 Bikes: पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकीं ये पांच बाइक, तस्वीरें यहां देख लीजिये
हीरो स्प्लेंडर पहले नंबर पर काबिज रही और 3,11,031 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली वाली बाइक बन गयी. जबकि अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा 2,61,721 यूनिट्स की बिक्री का था.
दूसरे नंबर पर होंडा शाइन बाइक रही. कंपनी ने इसके 1,63,587 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं पिछले साल की बात करें तो, अक्टूबर 2022 में बिक्री का ये आंकड़ा 1,30,916 यूनिट्स का था.
तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही अक्टूबर में बजाज ने अपनी इस बाइक के 1,61,572 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जबकि पिछली साल इसी समय 1,13,870 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बिक्री के मामले में पिछले महीने चौथे नंबर पर रही. कंपनी ने इस बाइक के 1,17,719 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि अक्टूबर 2022 में कंपनी ने इस बाइक के 84,118 यूनिट्स की बिक्री की थी.
वहीं पांचवी बाइक की बात करें, तो इस नंबर पर माइलेज प्रेमियों की पसंद बजाज प्लेटिना रही. पिछले महीने इसके 74,539 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि अक्टूबर 2022 में इस बाइक के 57,842 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.