Yogi Adityanath Lifestyle: कानों में महंगे कुंडल और सोने की चेन में रुद्राक्ष की माला पहनते हैं Yogi Adityanath, जानिए कीमत कितनी है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सन्यासी हैं और बेहद ही सादगी भरा जीवन जीते हैं. उनके पास संपत्ति भी बहुत ज्यादा नही है. लेकिन क्या आप जानते हैं की मुख्यमंत्री योगी को कानों में सोने के कुंडल पहनने का शौक है. चलिए यहां बताते हैं कि योगी महाराज के कानों के कुंडल कितने महंगे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कान में जो कुंडल पहनते हैं, वो सोने के हैं और 20 ग्राम के हैं. सीएम योगी ने इनकी कीमत 49 हज़ार रुपये बतायी थी.
योगी आदित्यनाथ हमेशा गले में रुद्राक्ष का माला धारण किए रहते हैं. उनकी माला में रुद्राक्ष सोने की चेन में गुथे हुए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ की माला में जो सोना लगा है उसकी कीमत उन्होंने 2017 में 26 हजार रुपये बताई थी.
सीएम योगी के पास एक इंच भी खुद की जमीन या खेत नहीं है. हालांकि उनके पास एक लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल जरूर है.