Shweta Tiwari Ruffle Saree: आपको भाया श्वेता तिवारी का ये अंदाज? अच्छी खासी जेब ढीली कर देगी इस साड़ी की कीमत!
यूं तो श्वेता तिवारी अक्सर ही अपने लुक्स से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर नए अंदाज में तस्वीरें शेयर कर वो फिर से सुर्खियों में हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हाल ही में श्वेता तिवारी ने रेड साड़ी में खूब जलवा दिखाया. उनका ये लेटस्ट अंदाज सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक शादी में रेड साड़ी पहनकर श्वेता तिवारी पहुंचीं तो हर किसी का ध्यान खींच लिया वहीं अगर आपको भी श्वेता का ये अंदाज लुभा गया है और अगर आप भी ऐसी ही किसी साड़ी की तलाश में है तो पहले जरा इसकी कीमत भी जान लीजिए. (फोटो – सोशल मीडिया)
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये एक डिजाइनर रफल साड़ी है जिसकी कीमत आपके अच्छे खासे बजट और आपकी जेब दोनों को हिला सकती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स में श्वेता तिवारी की इस रेड रफल साड़ी की कीमत 38 हज़ार रुपए बताई जा रही है. ये एक डिजाइनर साड़ी है जिसे डिजाइन किया है दोपी वैद्य ने. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऑर्गेंन्जा सिल्क की इस साड़ी पर गोल्डर रंग से काम किया गया है तो वहीं गोटे से इस साड़ी को अलग लुक देने की कोशिश की गई है. कुल मिलाकर साड़ी बेहद खूबसूरत है लेकिन इसकी कीमत आपको दो बार सोचने पर मजबूर जरूर करती है. (फोटो – सोशल मीडिया)