✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Yogi Adityanath Lifestyle: जानिए यूपी के सीएम की दिनचर्या, सुबह चार बजे छोड़ देते हैं बिस्तर, खाने पर एक बिल्ली करती है इंतजार

ABP Live   |  25 Mar 2022 05:21 PM (IST)
1

Yogi Adityanath Lifestyle: योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं. अपनी हिंदुत्व छवि के कारण मशहूर सीए योगी की दिनचर्या भी पूरी तरह नियम-कायदों से चलती है. गोरखनाथ मंदिर के महंत होने के कारण वे नियमों से बाहर नहीं जाते हैं. यहां आपको योगी आदित्यनाथ की दैनिक दिनचर्चा के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.

2

योगी आदित्यनाथ को तड़के सवेरे उठने की आदत है वह भोर में चार बजे बिस्तर से खड़े हो जाते हैं.

3

सुबह की सभी दैनिक क्रियाएं समाप्त करने के बाद वह मंदिर में पूजा-पाठ नियम से करते हैं.

4

पूजा-पाठ से निवृत्त होने के साथ सीएम योगी नाश्ता ग्रहण करते हैं. मुख्यमंत्री योगी शाकाहीर भोजन लेते हैं. वे सुबह तकरीबन 9 बजे नाश्ता लेते हैं.सुबह नाश्ता लेने के बाद योगी आदित्यनाथ काम-काज में जुट जाते हैं. सीएम योगी दोपहर में अक्सर खाना नहीं खाते हैं. रात के भोजन में उनकी थाली में चार चपाती, एक कटोरी दाल, खीर और मौसमी सब्जी जरूर होती है. सोने से पहले वे एक गिलास दूध जरूर पीते हैं.

5

यहां एक दिलचस्प बात ये है कि योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर में होते हैं तो उनके साथ भोजन के दौरान एक बिल्ली भी भोजन करती है. दरअसल ये बिल्ली गोरखनाथ मंदिर में है.

6

गोरखपुरवासी बताते हैं कि सीएम योगी जब भी गोरखपुर में होते हैं तो वह बिल्ली खाने के समय उनका इंतजार जरूर ककती है. इस बिल्ली को खीर खाना बहुत पसंद है. इस कारण रोज बिल्ली के लिए खासतौर पर खीर का इंतजाम किया जाता है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Yogi Adityanath Lifestyle: जानिए यूपी के सीएम की दिनचर्या, सुबह चार बजे छोड़ देते हैं बिस्तर, खाने पर एक बिल्ली करती है इंतजार
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.