देवी पार्वती और मां सीता का किरदार निभा चुकी हैं आपकी अनिता भाभी, तस्वीर देख लीजिए हो जाएगा यकीन
भाभी जी घर पर है कि अनिता भाभी का चेहरा बदल चुका है, और इस किरदार का नया चेहरा बन विदिशा श्रीवास्तव लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं.
उनके हाव-भाव से लेकर उनके ग्लैमर तक हर एक चीज अनिता भाभी के किरदार से मेल खाती है.
क्या आप जानते हैं कि गोरी मेम का किरदार निभाने से पहले विदिशा श्रीवास्तव मां पार्वती और सीता मां का किरदार निभा चुकी हैं.
देवी के किरदार में विदिशा श्रीवास्तव की खूबसूरती देखने लायक है सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस की ग्लैम भरी तस्वीरें वायरल हो रही हैं तो हमने सोचा क्यों ना आपको उनका देवी वाला अवतार भी दिखा दिया जाए.
विदिशा श्रीवास्तव वे कहत श्री राम हनुमान में देवी पार्वती का किरदार निभाया था. विदिशा को इस लुक में देख दर्शक उन्हें पूजने लगे थे.
तो वही सीरियल श्रीमद भागवत महापुराण में उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया था.
विदिशा किसी भी किरदार में आसानी से ढल जाती हैं और अपनी अदायगी का जादू चला ही लेती हैं. वो दर्शकों को हर किरदार पर विश्वास करने पर मजबूर कर देती हैं.