✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

In Pics: वाराणसी में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, 4 राज्यों के CM होंगे शामिल, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

निशांत चतुर्वेदी, वाराणसी   |  24 Jun 2025 09:51 AM (IST)
1

24 जून को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

2

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह 23 जून को वाराणसी में पहुंच गए.

3

इस बैठक में अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव भी शामिल होंगे.

4

इन चारों राज्यों के सीएम भी वाराणसी पहुंच गए हैं. सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काशी कोतवाल काल भैरव और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से दर्शन पूजन किया.

5

इसके अलावा गृहमंत्री सहित अन्य नेताओं ने भी काशी के धर्मस्थल पर पहुंचकर माथा टेका. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से गृह मंत्री के अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

6

इस बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा की जाएगा जो बिना केंद्र की सहायता के राज्य सुलझा नहीं सकते. इसमें राज्य में संपत्ति से लेकर पानी या सीमा विवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं.

7

वाराणसी के नदेसर स्थित एक होटल में 24 जून को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा. यह ऐसा पहला अवसर है जब वाराणसी में क्षेत्रीय परिषद की बैठक को आयोजित किया जा रहा है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • In Pics: वाराणसी में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, 4 राज्यों के CM होंगे शामिल, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.