In Pics: ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचीं मोल्दोवन की पूर्व PM नतालिया गवरिलिता, देखें तस्वीरें
Natalia Gavrilita Visit Taj Mahal: मोल्दोवन की पूर्व प्रधानमंत्री नतालिया गवरिलिता आज यानी रविवार (28 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने पहुंची हैं.
ताजमहल की सैर करते हुए उनका कई तस्वीर सामने आया है. बता दें कि पूर्व पीएम नतालिया गवरिलिता इन दिनों भारत आई हैं. यमुना नदी के तट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध इमारत की यात्रा का आनंद लिया.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि नतालिया गवरिलिता ताजमहल के ठीक सामने एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं. जबकि उनकी बैकग्राउंड में मोहब्बत की निशानी ताजमहल दिखाई दे रहा है. फोटो में कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि आगरा पहुंची नतालिया गवरिलिता ने ताज के साए में जमकर फोटो शूट कराया. पूर्व पीएम नतालिया गवरिलिता ताजमहल की खूबसूरती की कायल दिखाई दीं
नतालिया गवरिलिता ने ताजमहल का बारीकी से दौरा किया और ताजमहल से जुड़ी सभी बातों को गाइड से दिलचस्पी से जानकारी ली. ताजमहल की डायना बेंच पर बैठकर नतालिया गवरिलिता ने फोटोशूट कराया.
उन्होंने ताज के प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर का विजिट किया और ताजमहल को निहारती रहीं. ताज की खूबसूरती को निहारती रहीं. कड़ी सुरक्षा के बीच नतालिया गवरिलिता ने ताजमहल का दीदार किया.
भारत का ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है. इसे मोहब्बत की निशानी के तौर पर भी जाना जाता है. ताज का दीदार करने के लिए लोग दुनियाभर से आते हैं. इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं सदी में अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था. (लक्ष्मीकांत की रिपोर्ट)