In Pics: वाराणसी में सुबह-सुबह खिली धूप, कड़ाके की ठंड और कोहरे से राहत, घाटों पर भी रौनक
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आज यानी 28 जनवरी को धूम खिलने की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड और कोहरे से राहत मिली है. आज सुबह से ही मौसम के तापमान में राहत देखी गई,.रविवार को धूप निकलने की वजह से गलन वाली ठंड से लोगों को राहत मिली है.
तो वहीं वाराणसी और आसपास के जिलों में काफी अच्छी धूम खिली रही. जहां एक तरफ तापमान सामान्य की ओर देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लोगों को कड़ाके की ठंड और शीतलहर से भी राहत मिली है.
तकरीबन तीन हफ्ते तक वाराणसी सहित पूर्वांचल जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में रहा. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे रिकॉर्ड किया गया, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक आज धूप खिली रही. अच्छी धूप से लोगों को काफी राहत पहुंची है.
हालांकि देर रात के बाद सुबह तक कोहरे का असर अभी भी जनपद में देखा जा रहा है. वहीं IMD रिपोर्ट की माने तो आज वाराणसी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इसके अलावा आने वाले दिनों में धूप के असर की वजह से ठंड और शीतलहर का भी प्रभाव नियंत्रण में रहेगा. बीते हफ्ते पूर्वांचल कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में होने की वजह से आम लोगों का जनजीवन प्रभावित होता देखा जा रहा था. लेकिन अब सुबह से लेकर शाम के समय तक खिल रही अच्छी धूप से लोगों ने राहत की सांस ली है.
दरअसल उत्तर प्रदेश में पिछले तीन हफ्ते से शीतलहर जारी है. सुबह घना कोहरा तो दिनभर बर्फीली हवाएं लोगों को काफी परेशान कर रही हैं. ऐसे में आज धूप निकले की वजह से लोगों के चेहरे पर एक हल्की मुस्कान देखने को मिल है.
क्योंकि रविवार को उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी में कई दिनों के बाद कंपकंपाती ठंड से लोगों को राहत मिली है. धूप ने लोगों को काफी राहत दी है.तो वहीं कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा.