प्रयागराज में गंगा और यमुना ने किया बड़े हनुमान जी का अभिषेक, सामने आई पहली तस्वीर
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में गंगा और यमुना नदियों का जल पहुंचा. 15 जुलाई मंगलवार दोपहर बाद गर्भ गृह में गंगा और यमुना नदियों का जल प्रवेश कर गया. मां गंगा और यमुना हर साल बड़े हनुमान जी को अभिषेक कराने आती हैं.
बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में गंगा और यमुना का जल आना शुभ माना जाता है. गर्भगृह में गंगा और यमुना का जल पहुंचने के बाद विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की गई. मंदिर के महंत बालवीर गिरी ने पूजार्चना और आरती की.
मां गंगा और यमुना के साथी बड़े हनुमान जी से लोगों के कल्याण की कामना की गई. मंदिर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ हो रहा है. बाढ़ का पानी नीचे उतरने तक के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं.
श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही बड़े हनुमान जी के दर्शन पूजन कर रहे हैं. हा लांकि इस साल आई बाढ़ के बाद हनुमान मंदिर कॉरिडोर के दूसरे फेज का कार्य रोक दिया गया है.
यमुना नदी का जलस्तर 81.54 मीटर और गंगा नदी का जलस्तर 80.97 मीटर पहुंचने पर गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश कर जाता है. (सौरभ मिश्रा का इनपुट)