Dev Deepawali 2022: वाराणसी में देव दीपावली से पहले रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे घाट, देखें तस्वीरें
धर्म नगरी काशी (Kashi) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य तरीके से देव दीपावली (Dev Deepawali) मनाई जाएगी. ऐसे में देव दीपावली पूर्व संध्या पर वाराणसी के घाट रंग-बिरंगी रोशनी से जगामगा रहे हैं.
वहीं देव दीपावली को इस बार भव्य रूप दिया गया है. बनारस के सभी चौरासी घाटों पर 10 लाख दीये जलाये जाएंगे जो कि रिकार्ड के रूप में दर्ज होगा. जबकि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को 80 लाख रुपये के फूल से सजाया जाएगा.
देव दीपावली को लेकर बाबा विश्वनाथ की नगरी को खास तरीके से सजाया जा रहा है. ऐसे में देव दीपावली से पहले काशी के घाटों पर लाइटिंग कर भव्य रूप दिया गया.
वहीं इस खास पल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. काशी में देव दीपावली की साल साल 1985 में पंचगंगा घाट से हुई थी. पहली बार क्रिकेट खेलने वाले पांच युवकों ने घाट पर दीये जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की थी.