FD Interest Rate: सरकारी बैंक में एफडी अकाउंट खोलने का कर रहे हैं प्लान? यह बैंक दे रहा है सबसे तगड़ा रिटर्न
FD Interest Rates: देश के पब्लिक सेक्टर के बैंक जैसे स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है जिसमें निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है. अगर आप भी सरकारी बैंक की एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.
स्टेट बैंक ने 22 अक्टूबर 2022 को अपनी 2 करोड़ से कम की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दर मिल रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा से आजादी की 75वीं सालगिरह पर बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम शुरू किया है. इस स्कीम के तहत 399 दिन की एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 7.50 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दर बैंक द्वारा मिल रहा है.
बैंक ऑफ इंडिया भी 'Star Super Triple Seven' एफडी स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम के तहत निवेशकों को 2 करोड़ से कम की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर 777 दिन की एफडी पर मिल रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50 से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा 50 बेसिस प्वाइंट्स का लाभ मिल रहा है.
केनरा बैंक 666 दिन की एफडी पर अपने सामान्य नागरिकों को 7.00 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.