UP Mock Drill: यूपी में कैसे हुआ मॉक ड्रिल? सामने आई राजधानी लखनऊ की तस्वीरें, सीएम योगी के सामने ही...
उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार, योगी कैबिनेट में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम योगी के सामने ही विभिन्न परिस्थितियों में बचाव के गुण आम लोगों को सिखाए गए.
मॉक ड्रिल के दौरान ही एक जगह आग लगने की सूचना मिली जिसे तुरंत बुझाया गया.
यह मॉक ड्रिल इसलिए हो रहे हैं ताकि जनता को युद्ध की परिस्थतियों में अपना बचाव कैसे करना है, इसकी जानकारी दी जा सके.
मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ, राज्य पुलिस और स्वास्थ्य सेवाओं की टीम मौजूद रही.
मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को बताया गया कि कैसे खुद को विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षित रखना है.
मॉक ड्रिल की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा-लखनऊ में आज आयोजित मॉक ड्रिल का अवलोकन किया. एक नागरिक के रूप में हमें अपने कर्तव्यों को समझना होगा और पूरी मजबूती के साथ अपनी सेनाओं के साथ खड़ा होना होगा, जिनका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. मॉक ड्रिल के इस कार्यक्रम से जुड़ी सभी संस्थाओं का हृदय से धन्यवाद! जय हिंद!
एक संक्षिप्त संबोधन में सीएम ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है- 'देश पहले', हम देश की आन, बान और शान के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे.
सीएम ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना का जिस बहादुरी के साथ कल रात्रि में जवाब दिया गया है. इसके लिए तीनों सेनाओं के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन.